Trending News

वेस्टइंडीज दौरे से पहले विराट कोहली ने रहाणे को लेकर दिया ये बड़ा बयान

[Edited By: Admin]

Tuesday, 30th July , 2019 06:54 pm

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझते हुए दिखे हैं. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में फॉर्म में वापसी करेंगे. कोहली ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में हमने रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में शानदार फॉर्म में देखते हुए लिया था. यही कारण है कि हमने रोहित को रहाणे पर तरजीह दी.'

Image result for kohli and rahane

कोहली ने कहा, 'अजिंक्य हमारे मजबूत खिलाड़ी रहे हैं. वह टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हैं. वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं. हम सभी ने देखा है कि वह मैच में अपनी फील्डिंग से भी प्रभावित करते हैं, रहाणे स्लिप में अच्छी फील्डिंग करते हैं.'

Image result for kohli and rahane


कोहली ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका अच्छा औसत है. मुझे नहीं लगता कि हमें रहाणे जैसे खिलाड़ी को लेकर जल्दबाजी करनी चाहिए. वह जल्द ही लय में लौटेंगे, वह अच्छे खिलाड़ी हैं.'

Image result for kohli and rahane

हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले रॉबिन सिंह ने मौजूदा कोच रवि शास्त्री पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा अजिंक्य रहाणे और अंबति रायडू दोनों ही वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के हकदार थे.

Image result for kohli and rahane

भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा. रॉबिन सिंह ने कहा, 'मेरी वर्ल्ड कप की टीम में रहाणे और रायडू जरूर होते. इन दोनों खिलाड़ियों के पास हर तरह की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है और उन्हें टीम से बाहर करने का निर्णय सही नहीं था. अजिंक्य रहाणे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं और मुश्किल पिचों पर भी रन बना सकते हैं.'

Latest News

World News