प्रतापगढ़-उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यह कार्रवाई प्रतापगढ़ जिले के हथिगवा थाना क्षेत्र इलाके में की । जहां के कंधई का पुरवा मोहद्दीनगर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 10 करोड़ रुपए की अवैध शराब और उपकरण बरामद किए गए है। छापेमारी के दौरान मौके से चार महिला समेत आठ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांव के राहुल यादव के घर से हिमाचल की बनी अवैध शराब की 211 पेटियां बरामद की।
@PremPrakashIPS के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां में प्रतापगढ़/प्रयागराज पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी में सैकड़ों पेटी अवैध शराब,केमिकल, शराब बनाने की मशीने व अन्य उपकरण बरामद किए गए। साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। @dgpup pic.twitter.com/lsMutAeKc8
— ADG zone Prayagraj (@ADGZonPrayagraj) April 2, 2021
इसी घर से कुछ दूर पर भारत लाल के मकान से ड्रम में भरी 205 लीटर स्प्रिट, एक लाख 30 हजार ढक्कन, 40 हजार खाली बोतल, एक लाख 25 हजार रैपर, बार कोड वाले 248 रोल, दो रोल टेप, 90 पेटियां खाली गत्ते, चार बोतल एसेंस यानी रंगीन शराब बनाने वाला केमिकल, दो ढक्कन पंच मशीन, पांच खाली ड्रम व एक मैजिक गाड़ी बरामद हुई। खास बात यह है पुलिस और एक्साइज टीम ने जेसीबी का उपयोग कर जमीन के अंदर से शराब के ड्रमों को बरामद किया। अवैध शराब का ये कारोबार 10 बीघा से अधिक के क्षेत्र में फैला है।
मामले में पुलिस ने शराब माफिया गुड्डू सिंह और सुधाकर सिंह समेत 30 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। ये शराब गोशाला के पीछे बने गोदाम व आसपास जेसीबी लगाकर खोदाई शुरू कराई गई, जहां से मिलावटी शराब बनाने में प्रयुक्त रेक्टीफाइड स्प्रिट से भरे ड्रम मिल रहे थे।
जनपद प्रतापगढ़ के थाना हथिगवा क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी के दौरान बरामद की गई अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के संबंध में @premprakaships एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा दी गई बाइट :-@Uppolice @UPGovt @myogiadityanath @pratapgarhpol #UPPolice #UPCM pic.twitter.com/Dbk1ecK1EQ
— ADG zone Prayagraj (@ADGZonPrayagraj) April 2, 2021
एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने लापरवाही बरतने पर हल्का दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया।