Trending News

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना वायरस पॉजिटिव

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 12th January , 2021 12:52 pm

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड में हैं, जहां अब उन्हें अस्पताल में ही क्वारनटीन कर दिया गया है। आज से 17 जनवरी तक चलने वाले थाईलैंड ओपन में भाग लेने के लिए फिलहाल वह भारतीय दल के साथ बैंकॉक में हैं, जहां मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। अब उन्हें अस्पताल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। साइना कोरोना संक्रमित होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं, एचएस प्रणॉय भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रणॉय इससे पहले दिसंबर में भी संक्रमित हुए थे।

30 वर्षीय यह बैडमिंटन स्टार अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। भारत की अन्य शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु अक्तूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही थीं। भारतीय दल में ओलंपिक के पदक की दावेदार साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत भी शामिल हैं। कोरोना की वजह से 10 माह बाद इंटरनेशनल कैलेंडर शुरू हुआ था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह साइना नेहवाल के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। थाईलैंड ओपन के ठीक बाद 19 से जनवरी से टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा।

 

Latest News

World News