Trending News

Corona in India: कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3.32 लाख से अधिक नए केस, 24 घंटे में 2263 मौतें

[Edited By: Admin]

Saturday, 24th April , 2021 11:20 am

नई दिल्ली- कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्‍पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना मरीज अस्‍पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2624 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 25 लाख 52 हजार 940 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 89 हजार 544 हो गई है।

कोरोना का संक्रमण अब दिल्ली में अपना कहर ठहा रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना संक्रमण के चलते 348 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं 24331 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं पॉजिटिव दर की बात की जाए तो ये 32।43% की है। हालांकि बीते कल के मुकाबले दिल्ली में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है।

Latest News

World News