Trending News

जिगर के टुकड़े को गला घोंटकर मार दिया, वो 'कलियुगी मां' थी या 'मजबूर मां' ये 10 बातें करेंगी खुलासा

[Edited By: Admin]

Saturday, 13th July , 2019 02:33 pm

यूपी के कन्नौज जिले में मां द्वारा मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

महिला का नाम रुखसार है, जो कि छिबरामऊ के बिरतिया मोहल्ले की रहने वाली है। रुखसार के तीन बच्चे हैं और उसका पति मुंबई में रहता है। रुखसार और उसके पति का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद कुछ महीनों से उसका पति उसे परिवार पालने के लिए पैसे नहीं भेज रहा था। ऐसी स्थिति में रुखसार कुछ न कुछ करके अपने पेट पाल रही थी।

Image result for mother killed son kannauj

  • 8 महीने का बेटा अहमद कुछ समय पहले बीमार हुआ था, जिसके इलाज में 90 हजार से ज्यादा खर्च हो गए
  • बच्चों का और अपना पेट भरने के लिए उसके पास एक फूटी कोड़ी नहीं थी
  • गुरुवार को बेटे अहमद की तबियत बिगड़ी और उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंची तो वहां इलाज करने और दवा देने से मना कर दिया, क्योंकि डॉक्टर का पहले से उधार था
  • इस दौरान अहमद भूख से भी काफी तड़प रहा था, उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया था
  • अहमद भूख के कारण काफी रो रहा था, जिससे गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी जान ले ली 
  • यह खबर झकझोर कर रख देने वाली है. हम रुखसार द्वारा उठाए गए कदम को किसी भी तरह से सही नहीं मानते हैं, लेकिन रुखसार की उस समय क्या स्थिति रही होगी उसपर भी गौर किया जाना चाहिए
  • इस घटना में उसका पति तो दोषी है ही, लेकिन साथ ही वह डॉक्टर भी दोषी है जिसने पिछला उधार न चुकाए जाने के कारण बच्चे का समय पर इलाज नहीं किया और उसे दवा नहीं दी 
  • अहमद की दादी के अनुसार वह शिकायत लेकर छिबरामऊ थाने पहुंची थीं और प्रभारी को बताया था कि उसके पोते को उसकी मां मार देगी। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से न लेकर उसे थाने से भगा दिया था

  • उनके अनुसार पुलिस की ओर से कहा गया कि जब मां बच्‍चे को मार दे तब आना तो उसे गिरफ्तार कर लेंगे

  •  

    इस पूरी घटना में कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चे की मौत की तो पुष्टि की है लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं की है कि बच्चे की मौत किस कारण हुई है। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्चे की मौत किस कारण हुई है। 

Latest News

World News