Trending News

ISSF वर्ल्ड कपः भारत ने जीता 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का गोल्ड

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 22nd March , 2021 11:45 am

नई दिल्ली-दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के चौथे दिन भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दिव्यांश सिंह और इलावेनिल वलारिवान की जोड़ी ने फाइनल में हंगरी की टीम को 16-10 से हराया। यह दिव्यांश का इस टूर्नामेंट में दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10मी एयर राइफल मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 10 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल टॉप पर है।

इससे पहले रविवार को भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स और वुमन्स दोनों टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। भारत की ओर से यशस्विनी देसवाल ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2 गोल्ड जीते हैं। उन्होंने 10मी एयर पिस्टल टीम इवेंट और वुमन्स सिंगल्स इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Latest News

World News