Trending News

रिहाना को सचिन की नसीहत- 'विदेशी ताकतें सिर्फ दर्शक हो सकती हैं, भारत पर फैसला भारतीय लेंगे'

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 4th February , 2021 03:29 pm

नई दिल्ली-दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर ने पॉप स्टार रिहाना समेत उन सभी हस्तियों को दो टूक जवाब दिया है जो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं। सचिन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय संप्रभुता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और विदेशी ताकतें इससे दूर रहें।

सचिन तेंडुलकर ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ताकतों की भूमिका दर्शक तक ही सीमित है न कि हिस्सेदार की। उन्होंने देशवासियों से एक देश के तौर पर एकजुट रहने की भी अपील की। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर सचिन ने ट्वीट किया, 'भारत की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं कर सकते। विदेशी ताकतें सिर्फ देख सकती हैं लेकिन हिस्सा नहीं ले सकतीं। भारत को भारतीय जानते हैं और भारत के लिए फैसला भारतीयों को ही लेना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और विदेशी हस्तियों को किसान आंदोलन पर किसी तरह के कॉमेंट नहीं करने की सलाह दी। विराट कोहली ने ट्वीट कर देश के लोगों से एकजुट रहने की बात की है. उन्होंने लिखा कि असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें.#IndiaTogether'विराट के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक साथ खड़े हों तो कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल नहीं निकाला जा सकता। आइए, एकजुट रहें और हमारे आंतरिक मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करें। #IndiaTogether

हालांकि किसी भी खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में कहीं भी रिहाना का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ तौर पर इस पॉप स्टार की तरफ था। सचिन ने तो अपने ट्वीट में प्रोपेगेंडा नहीं चलाने की भी बात साफ तौर पर कही।

Latest News

World News