अहमदाबाद- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दो-दो मैच जीत चुके भारत-इंग्लैंड अंतिम मैच अपने नामकर अहमदाबाद में सीरीज कब्जाने के लिए जी-जान लगा देंगे और आखिरी मैच में बाजी मारने वाली टीम इस सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी।
ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है, और कुछ खिलाड़ियों को आज खेलने का मौका भी दिया जा सकता है। बल्लेबाजों के लिए मददगार दिख रही नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर टॉस अहम साबित होगा। रात में ओस के कारण गेंद गीली होती है इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी ही करने का फैसला चुनेंगे।
भारत ने टी20 मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगर वो ट्रॉफी पर कब्जा करती है, तो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उसका आत्मविश्वास और बढ़ेगा
भारत : ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, राहुल चाहर।
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जैसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर में से।