नई दिल्ली-कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक हो चुकी है। देश में पहली बार एक दिन में 3 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1 दिन में कोरोना वायरस के 3,14,835 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस से 2104 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में नए मामलों में रिकॉर्ड संख्या है।
देश में 3,14,835 नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,59,30,965 हो गई है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्याा 1,84,657 पहुंच गई है। देश में बीते 24 घंटों में 1,78,841 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या1,34,54,880 हो चुकी है। वहीं अभी करीब 22,91,428 मरीजों का इलाज चल रहा है। अबतक कुल 13,23,30,644 लोगों का वैक्सींनेशन किया जा चुका है। वहीं कई शहरों में स्थिति कंट्रोल से बाहर होने के चलते लॉकडाउन जैसी सख्ती की जा रही है।
महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इन राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 62,097 उत्तर प्रदेश में 29,574, दिल्ली में 28,395, केरल में 19,577, कर्नाटक में 21,794, छत्तीसगढ़ में 15,625, राजस्थान में 12,201, मध्यप्रदेश में 12,727 , गुजरात में 12,206, तमिलनाडु में 10,986, बिहार में 10,455 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।