Trending News

देश में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में सामने आए 2.17 लाख नए मामले,1185 लोगों की मौत

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 16th April , 2021 11:13 am

नई दिल्ली-देशभर में कोरोना से मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन 2 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 मामले सामने आए हैं। वहीं 1185 मरीजों की मौत हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गए हैं। वहीं 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 मरीज अबतक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 15 लाख 69 हजार 743 है। कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 1 लाख 74 हजार 308 हो गई हैं। वहीं स्वास्थ विभाग के मुताबिक अबतक 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा 61 हजार 695 नए मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई। दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां 22 हजार 339 लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में बीते दिन 16 हजार 699, छत्तीसगढ़ में 15 हजार 256, कर्नाटक में 14 हजार 738 और मध्य प्रदेश में 10 हजार 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 

Latest News

World News