[Edited By: Punit tiwari]
Wednesday, 24th March , 2021 01:13 pmपुणे-भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच हारकर 0-1 से पीछे हो चुकी इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है। अब खबर है कि टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का अगले मैच में खेल पाना मुश्किल है। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स चोटिल हो गए है।
ऐसे में अगर कप्तान मॉर्गन भी वापसी नहीं कर पाते तो इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ होना तय है। पुणे में खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में 66 रन से शिकस्त के दौरान मॉर्गन चोटिल होग गए थे। उनके दाएं हाथ के अंगूठे और अंगुली के पास लगी चोट के चलते उन्हें टांका लगाना पड़ा। दूसरी ओर बाउंड्री पर फिल्डिंग के दौरान सैम बिलिंग्स की कॉलर बोन खिसक गई । मैच के बाद खुद कप्तान मॉर्गन ने कहा कि 48 घंटे का इंतजार करेंगे फिर देखते हैं क्या होता है। हो सकता है शुक्रवार तक वापसी हो जाए। बता दें कि
भारत के 317 रन के जवाब में 251 रन पर ढेर हुई इंग्लिश पारी में 22 रन बनाने वाले मॉर्गन के हाथ में लगी चोट से बल्लेबाजी और फिल्डिंग दोनों में ही दिक्कत आने वाली है। फिल्डिंग में लगी चोट के बावजूद सैम बिलिंग्स दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए और 18 रन भी बनाए। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, 'बिलिंग्स को कॉलर बोन ज्वाइंट में चोट लगी है हालंकि यह वैसा नहीं है जैसा उन्हें साल 2019 में हुआ था, उनके कंधों में सूजन हो गई है. ईलाज चल रहा है।'
बता दें टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रन से शिकस्त दी। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अगले दोनों मैच 26 और 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। 98 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन मैन ऑफ द मैच चुने गए। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू वनडे में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले 16 भारतीय गेंदबाजों ने डेब्यू वनडे में 3-3 विकेट लिए थे। इनमें वरुण एरॉन, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और जहीर खान जैसे खिलाड़ी हैं।