अहमदाबाद-टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट पर सबकी नजरें होंगी। पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को मोटेरा स्टेडियम की नई पिच पर डे-नाइट टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा। यह मैच दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। बता दें कि चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड की टीम को मिली एक-एक जीत के साथ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
अहमदाबाद का मोटेरा ग्राउंड भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई उपलब्धियों का गवाह रहा है। सुनील गावस्कर ने यहीं पर 10,000 टेस्ट रन पूरे किए तो कपिल देव ने यहीं पर 83 रन देकर 9 विकेट लिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बाद में कपिल ने रिचर्ड हैडली का सर्वाधिक टेस्ट विकेट का तत्कालीन रिकार्ड भी इसी मैदान पर तोड़ा। आज इशांत शर्मा इस मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे। कपिल देव के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
इंग्लैंड
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड