मुंबई- भारतीय क्रिकेट इतिहास सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर कई पूर्व दिग्गजों और साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी। वहीं सचिन तेंदूलकर ने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की।
View this post on Instagram
अपने सीनियर खिलाड़ी के जन्मदिन के मौके पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ बिताए करियर के हर खास पल को याद किया। युवराज के अलावा सुरेश रैना, क्रिस गेल, एस बद्रीनाथ, राहुल चाहर और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने तेंदुलकर को 48वें जन्मदिन की बधाई दी।
Many many happy returns of the day @sachin_rt to an absolute legend of cricket. Your passion towards cricket made us love the game and gave a lifetime of memories! Wishing you a blessed & a healthy life always