Trending News

बारिश के मौसम में आग, प्लास्टिक फैक्ट्री में 3 मौतों का जिम्मेदार कौन?

[Edited By: Admin]

Saturday, 13th July , 2019 06:03 pm

दिल्ली की झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में एक रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। मृत लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फायर बिग्रेड की 26 गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। अधिकारियों को आज सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। जिस फैक्ट्री में आग लगी, वो प्लास्टिक और रबड़ से जुड़ी चीजों का उत्पादन करती है। बिल्डिंग के आस-पास भी कई फैक्टरियां हैं। यहां की सड़कें काफी संकरी हैं और यह पूरा क्षेत्र बहुत अव्यवस्थित तरीके से बसा है।

रबर फैक्ट्री में à¤⊃2;गी आग


ताजा जानकारी के मुताबिक, फैक्टरी से निकाली गई दो महिलाओं और एक युवक को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों धुएं की चपेट में आग बेहोश हो गए थे। कुछ देर बाद ही इन तीनों लोगों की मौत हो गई। इनमें एक का नाम शोएब है। फैक्ट्री नईम नाम के किसी शख्स की बताई जा रही है।

 

एक दिन पहले ESI अस्पताल में लगी थी आग

à¤⊃1;ॉस्पिटà¤⊃2; के तिसरी मंजिà¤⊃2; पर à¤⊃2;गी आग

एक दिन पहले ही बाहरी दिल्ली के बसईदारापुर स्थित ईएसआइ अस्पताल में शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई, जब लोगों को पता चला कि अस्पताल में आग लग गई। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने ऑपरेशन थिएटर में लगी थी। आग लगने से निकले धुएं के कारण ऑपरेशन थिएटर से सटे पोस्ट व प्री रिकवरी रूम में मौजूद मरीजों का दम घुटने लगा। आनन-फानन में कर्मचारियों ने इन्हें बाहर निकालकर अन्य कमरों में शिफ्ट किया। इससे पहले कि अग्निशमन दस्ता पहुंचता, अस्पतालकर्मियों ने ही आग पर काबू पा लिया।

अग्निशमन विभाग की टीम पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर पता करेगी कि भवन में अग्निशमन से जुड़े तमाम यंत्र सही हैं या नहीं। इस बाबत एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर दस मिनट पर मिली। अग्निशमन विभाग की चार दमकल गाड़ियां भेजी गई। लेकिन, गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही अस्पतालकर्मी आग पर काबू पा चुके थे। बावजूद एहतियात के तौर पर अग्निशमनकर्मियोंने मुआयना किया। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है।

Latest News

World News