Trending News

IPL को लेकर किए गए विवादित टिप्पणी पर अब डेल स्टेन ने मांगी माफी

[Edited By: Admin]

Wednesday, 3rd March , 2021 05:33 pm

नई दिल्ली- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आईपीएल (IPL) को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वह विवादों में घिर गए है। इतना ही नहीं क्रिकेट फैन्स भी उनसे नाराज हो गए है। दरअसल डेल स्टेन ने क्रिकेट पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि आईपीएल में क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है बल्कि पैसे पर सभी का फोकस रहता है। वहीं विवाद को बढ़ता देख अब दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज स्टेन ने माफी मांग ली है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ये भी कहा कि उनका बयान का मतलब किसी भी लीग का अपमान करना या किसी लीग से किसी लीग की तुलना करने का इरादा नहीं है।

डेल स्टेन ने ट्विटर पर लिखा, ‘IPL मेरे करियर में कम अद्भुत नहीं है, साथ ही अन्य खिलाड़ी भी। मेरे शब्दों का उद्देश्य कभी भी अपमानजनक, निंदा करना या किसी भी लीग की तुलना करना नहीं था। सोशल मीडिया और उसके संदर्भ से बाहर के शब्द अक्सर ऐसा कर सकते हैं। मैं माफी मांगता हूं अगर इससे किसी को परेशान हुई है। बहुत सारा प्यार।’ इससे पहले अपने बयान में स्टेन ने कहा कि जब आप आईपीएल खेलने जाते हैं तो वहां इतने बड़े स्क्वाड होते हैं और इतने सारे बड़े नाम होते है और खिलाड़ियों की कमाई पर इतना जोर दिया जाता है, जिससे क्रिकेट को भुला दिया जाता है।’ वहीं आप अगर पीएसएल और लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो यहां पर आपका पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर ही रहता है।

Latest News

World News