Trending News

कोरोना का कहर: देश में पहली बार 24 घंटे में सामने आए 3.32 लाख नए केस आए, 2263 की मौत

[Edited By: Admin]

Friday, 23rd April , 2021 11:24 am

नई दिल्ली- देश में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है और नए मामले तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार 730 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2263 लोगों की जान गई। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गई है और 1 लाख 86 हजार 920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 83.92 प्रतिशत रह गई है। इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 24 लाख 28 हजार 616 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 14.93 फीसदी है।

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं और राज्य में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 67013 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 568 मरीजों की मौत हो गई और 62298 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 लाख 94 हजार 840 हो गई है, जिसमें से 33 लाख 30 हजार 747 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6 लाख 99 हजार 858 एक्टिव केस मौजूद हैं।  

 

Latest News

World News