नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच CBSE बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही 12वीं क्लास की परीक्षा भी टल दीगई हैं। इसी को लेकर बुधवार प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी विषय पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और शिक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
जिसमें यह फैसला लिया गया। 12 वीं की परीक्षा को लेकरलेकर 1 जून को रिव्यू होगा, तब तय किया जाएगा कि क्या करें। परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन इसकी जानकारी दी जाएगी।
The situation will be reviewed on 1st June 2021 by the Board, and details will be shared subsequently. A notice of at least 15 days will be given before the start of the examinations.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
2. The Board Exams for Class Xth to be held from 4th May to June 14th, 2021 are hereby cancelled. The results of Class Xth Board will be prepared on the basis of an objective criterion to be developed by the Board.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं चार मई से 14 जून के बीच होनी थीं जिसे रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की ओर से अपनाए जाने वाले मानक के आधार पर तैयार किया जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है।"
देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्रियों, नेताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी। देश में करीब 30 लाख बच्चों को सीबीएसई की परीक्षाएं देनी हैं।