Trending News

सीएम योगी का बड़ा फैसला,लखनऊ की स्थिति संभालेंगे एक अपर निदेशक और तीन संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य

[Edited By: Admin]

Wednesday, 21st April , 2021 02:11 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ रोज टीम-11 के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। सोमवार को हुई बैठक में सीएम योगी ने लखनऊ को लेकर बड़ा फैसला किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब लखनऊ में एक अपर निदेशक के साथ तीन संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फैसला लेंगे। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रसार के बीच में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगभग सरेंडर कर दिया था।

जिसके कारण लखनऊ में स्थितियां दिन ब दिन विकराल होती गईं। यहां पर संक्रमित मरीजों को ना तो हॉस्पिटल में बेड मिल पा रहा था और ना ही कोई बेहतर चिकित्सा सुविधा। इसके बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए चार वरिष्ठ अफसरों को तैनात किया गया है। एक अपर निदेशक के साथ तीन संयुक्त निदेशक लखनऊ की स्थिति संभालने के लिए भेजे गए हैं।

 

Latest News

World News