लखनऊ-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में हर दिन पांच हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। इन मरीजों में प्रदेश के बड़े अधिकारी और नेता भी शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी संक्रमित हैं।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को शुरुआती लक्षणों पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई थी। वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले नवनीत सहगल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल कोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी डीएम बनाया गया है।