नई दिल्ली-देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52,991 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन के हिसाब से बहुत ज्यादा आंकड़े हैं।
नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,73,13,163 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2812 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,95,123 पहुंच गया है, भारत में अब एक्टिव केस 28,13,658 हैं, जबकि 1,43,04,382 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 14,19,11,223 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
बता दें उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद रविवार (25 अप्रैल) को कमी दर्ज की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी के 35,614 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 208 और लोगों ने दम तोड़ दिया। राजधानी लखनऊ में 5,187 नए कोरोना मरीज मिले और 14 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में कानपुर नगर में 2,153, वाराणसी में 2,057, मेरठ में 1,625, प्रयागराज में 1,395 और गौतमबुद्धनगर में 1,310 नए मरीज मिले हैं। कानपुर नगर में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 19 रोगियों की मौत हुई जबकि वाराणसी में 15, गौतमबुद्ध नगर में 11, गाजियाबाद और प्रयागराज में 10-10 लोगों की मौत हुई है।