[Edited By: Punit tiwari]
Wednesday, 20th January , 2021 11:19 amजम्मू-गणतंत्र दिवस से पहले सेना ने जम्मू में बड़ी आतंकी वारदात को विफल कर दिया है। अखनूर के खोड़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। हालांकि दो आतंकवादी इस बीच बचकर निकल भागे। वहीं पाकिस्तान की इस गोलीबारी में हमारे चार जवान घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियो की घुसपैठ कराने से पहले फायरिंग भी की।
भारतीय सेना के जवानों की मुस्तैदी के चलते घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों इस ओर आने से पहले ही ढेर कर दिया। उधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों के खतरनाक मंसूबे के बारे में इनपुट मिले हैं जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली में आतंकियों की तलाश में पोस्टर लगाए हैं। दरअसल, 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए खालिस्तानी और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन साजिशें रच रहे हैं।
इंटेलिजेंस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने सतर्कता बढ़ी दी है और भागे आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पाकिस्तान किसी नापाक हरकत को अंजाम देने के लिए सीज फायर उल्लंघनकी आड़ में घुसपैठ की कोशिश को तेज करेगा।