लखनऊ-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,287 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 08 हजार है। लखनऊ में लगभग 5800 मामले सामने आए हैं, प्रदेश में 167 मौत हुई है,जिसमे 22 मौतें लखनऊ में हुई है। वहीं, अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल प्रदेश में 2,00,751 सैंपल्स की जांच की गई। जिसमें से लगभग 1 लाख सैंपल्स आरटी-पीसीआर के हैं. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 3,84,00,000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है।