Trending News

24 घंटे में कोरोना के 2.59 लाख नए मामले, कुल एक्टिव केस 20 लाख से ज्‍यादा

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 21st April , 2021 02:10 pm

नई दिल्ली- भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू बनी हुई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। वहीं 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में करीब 1,54,761 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। एक दिन पहले, देश ने पिछले 24 घंटों में 2,61,500 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए थे जबकि 1,501 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

दूसरी तरफ वायरस के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए केंद्र ने टीकाकरण कैंपेन में तेजी लाते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लेने की अनुमति दे दी है। अब तक टीका लगवाने की आयुसीमा 45 साल थी। इस फैसले के साथ ही सरकार ने राज्यों, प्राइवेट अस्पतालों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशभर में अबतक कोविड-19 के टीकों की 12.69 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है। वहीं कोरोना के बढ़के केसेज को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संवेदनशील क्षेत्र घोषित किए जाने वाले राज्य (गोवा, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और केरल) राज्यों से प्रदेश में महाराष्ट्र आने वालों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार 35 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख19 हजार 486 सैंपल कल टेस्ट किए गए। बता दें देश में एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Latest News

World News