Trending News

KGMU के 100 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 12 अप्रैल से ओपीडी बंद

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 10th April , 2021 11:39 am

लखनऊ-राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है । दिन-ब- दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। इसी कड़ी में केजीएमयू के 100 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सीएमएस एसएन संखवार ने फैसला लिया है कि 12 अप्रैल से KGMU की ओपीडी बंद की जाएगी। बेहद जरूरी विभाग की ओपीडी ही शुरू रहेगी. इस बीच KGMU की इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी। केजीएमयू के सभी डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं, इसके बाद ये संक्रमतित पाए गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोनो ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यूपी में शुक्रवार को महामारी की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 9695 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 37 लोगों की मौत हुई, वहीं गुरुवार को राज्य में 8490 मामले दर्ज किए गए थे। शुक्रवार को सबसे ज्यादा मामले 2934 राजधानी लखनऊ में सामने आए।

Latest News

World News