Trending News

हाथरस कांड: CBI आज कोर्ट में दाखिल करेगी फाइनल रिपोर्ट, पीड़िता के भाई का होगा साइकलॉजिकल असेस्टेंट

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 18th December , 2020 12:13 pm

यूपी के हाथरस में गैंगरेप और हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई शुक्रवार को हाथरस के एससी-एसटी कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करेगी। योगी सरकार ने यह केस सीबीआई को जांच के लिए सौंपा था, जिसकी सीबीआई बीते दो महीने से जांच में जुटी है। उधर, इस मामले की जांच कर रही सीबीआई पीड़िता के भाई को फरेंसिक साइकलॉजिकल टेस्ट के लिए गुजरात लेकर जाएगी। यहां उसका साइकलॉजिकल असेस्मेंट कराया जाएगा। हाथरस कांड में पीड़िता के भाई की ओर से ही एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

क्या है साइकलॉजिकल असेस्मेंट ?

साइकलॉजिकल असेस्टेंट (मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन) में शिकायतकर्ता / अभियुक्तों को विभिन्न काल्पनिक स्थितियों के साथ-साथ मामले से संबंधित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रश्न किए जाते हैं। इस दौरान उनकी प्रतिक्रियाएं रेकॉर्ड की जाती हैं। इन प्रतिक्रियाओं के आधार पर मनोवैज्ञानिक पहलुओं, लक्षणों और उद्देश्यों को नापते है।

Latest News

World News