Trending News

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का जन्मदिन आज, कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 31st March , 2021 02:35 pm

नई दिल्ली- दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का आज जन्मदिन है। वो आज 38 साल के हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने लगभग 15 साल क्रिकेट खेला है। अपने 15 सालं के करियर में उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अपनी छाप छोड़ी है। उनका जन्म आज ही के दिन साल 1983 में डरबन में हुआ था।

हमेशा चुप रहने वाले अमला ने नवंबर 2004 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। जबकि उन्होंने 2008 में वनडे और 2009 में पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 खेला। उन्होंने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी उनकी बल्लेबाजी को याद किया जाता है। अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 9282, 8113 और 1277 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका नाबाद 311 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा वनडे में 159 और टी-20 में नाबाद 97 रन सर्वश्रेष्ठ बनाए हैं।

अमला ने वनडे में कोहली से भी तेज रन बनाए

वैसे तो अमला ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। लेकिन उनका एक रिकॉर्ड आज भी याद किया जाता है। उन्होंने वनडे में मॉर्डन- डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली से भी तेज रन बनाए है। कोहली ने जहां 136 पारियों में 6 हजार रन बनाए, तो वहीं अमला ने यही आंकड़ा 123 पारी में छू लिया था। इसके अलावा उन्होंने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 27 शतक लगाए है। इसमें से 24 शतक टीम की जीत के काम आए। वो वनडे में सबसे तेज दो, तीन, चार, पांच, छह और 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

उनका जन्म डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में 31 मार्च 1983 को हुआ था। स्कूल के दिनों से क्रिकेटर बनने का सपना देखा और युवा क्रिकेट सर्किट से घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेरते हुए वो 2004 में शीर्ष स्तर यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचे। नवंबर 2004 में भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने अपने करियर का आगाज किया और फिर 15 साल तक जमकर बल्लेबाजी करते रहे। हाशिम अमला के आंकड़े साबित करते हैं कि जब उन्होंने 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहा तब दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उनको मॉर्डन क्रिकेट का महान खिलाड़ी क्यों करार दिया। हाशिम अमला ने 2004 से 2019 के बीच 124 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 28 शतक और 41 अर्धशतक जड़ते हुए 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 181 मैच खेले और यहां 27 शतक और 39 अर्धशतक जड़कर 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 44 मैचों में 1277 रन निकले।

कमेंट्री के दौरान जोन्स की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा आतंकी

हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से अपनी जान गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अगस्त 2006 में कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसने सबको हिलाकर रख दिया था। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान जब हाशिम अमला ने एक विकेट झटका तो लाइव कमेंट्री में डीन जोन्स कहते सुने गए कि, "आतंकवादी को एक और विकेट मिल गया।"

वो कमेंट्री पूरी दुनिया में टेलीकास्ट हुई और करोड़ों क्रिकेट फैंस ने इसे सुना। हर जगह इसकी चर्चा शुरू हुई और डीन जोन्स के बेतुके बहाने भी काम नहीं आए जिसमें उन्होंने कहा कि- उनको लगा था कि उस समय विज्ञापन चल रहे थे, वर्ना उनका इरादा ऐसा बोलकर सबका दिल दुखाने का नहीं था। ब्रॉडकास्टर ने उनकी अनुबंध तुरंत रद्द कर दिया। जोन्स ने उसके बाद कई बार हाशिम अमला से उस बात को लेकर माफी भी मांगी लेकिन जो आपत्तिजनक टिप्पणी वो कर चुके थे, वो माफी के लायक नहीं थी। यही वजह थी कि दुनिया भर के दिग्गजों ने जोन्स की आलोचना की।

Latest News

World News