Trending News

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 63 लाख के पार

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 1st October , 2020 10:52 am

देश में आज से अनलॉक का पांचवां चरण अनलॉक 5 लागू हो गया है। अनलॉक के विभिन्न चरणों के तहत देश में अबतक शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 80 हजार से 90 हजार के बीच मामले आ रहे थे। पिछले 24 घंटे में कोरोन वायरस के 86 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 63 लाख के पार हो गया है। राहत ही बात यह है कि देश में जिस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या संख्या बढ़ रही है ठीक उसी तरह से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। अबतक देश में 52 लाख से 73 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 63,12,585 है, जिसमें 98,678 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 9,40,705 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52,73,202 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 86,821 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1181 लोगों की मौतें हुई। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 98,678 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 3 करोड़ 35 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 10 लाख 6 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं अबतक 2 करोड़ 32 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस बीच भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। जबकि ब्राजील तीसरे और रूस चौथे नंबर पर है।

भारत में अब तक 7 करोड़ 56 लाख से ज्यादा किए गए टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 30 सितंबर तक 7 करोड़ 56 लाख 19 हजार 781 (7,56,19,781) टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 30 सितंबर को 14,23,052 टेस्ट किये गए हैं।

Latest News

World News