Trending News

भारत में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या एक लाख को पार

[Edited By: Rajendra]

Saturday, 3rd October , 2020 11:07 am

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ों में बीते हफ्ते से थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जहां 10 दिनों पहले देश में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 80 हजार से अधिक मामले रोज सामने आ रहे हैं। इस दौरान देश में कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ें 7 करोड़ को पार कर चुके हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले सप्ताह के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में लिखा- पिछले सप्ताह के दौरान 25 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना से रिकवरी की लगातार अधिक संख्या और लगातार घटते मृत्यु दर के कारण सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है।

भारत में शनिवार को कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या एक लाख को पार कर गई और कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के पार जा पहुंचा है। देश में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 1069 लोगों की मौत हुई जबकि 79,476 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हो गई है जबकि कुल 1,00,842 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अभी 9,44,996 एक्टिव मरीज हैं जबकि 54,27,707 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक कोरोना के लिए 7,78,50,403 सैंपल की जांच की जा चुकी है। ये आंकड़े 2 अक्टूबर तक तक के हैं। इसमें दो अक्टूबर को ही 11,32,675 सैंपल की जांच की गई।

भारत के लिए राहत की बात ये है कि देश में लगातार 11वें दिन कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से कम रही और देश में कोरोना से ठीक हुए हुए मरीजों की संख्या दुनिया में सर्वाधिक बनी हुई है। देश में कोरोना से ठीक होने दर करीब 84 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस से मृत्यु दर देश में 1.56 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कम से कम 76.62 प्रतिशत सक्रिय कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र ढाई लाख से अधिक एक्टिव मामलों के साथ राज्यों में सबसे आगे है। सरकार ने बताया कि देश में अब तक कुल मामलों में से 14.74 मामले एक्टिव केस हैं।

Latest News

World News