Trending News

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81 मिलियन को पार

[Edited By: Rajendra]

Saturday, 31st October , 2020 11:51 am

भारत में, कोरोना की गति एक बार फिर से बढ़ती दिखाई दे रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 48,268 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ, भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81 मिलियन को पार कर गई है। देश में कोरोना के मामले अब बढ़कर 81,37,119 हो गए

हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 551 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ, कोविद -19 संक्रमण के कारण भारत की कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,21,641 हो गई है।

यह राहत की बात है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल 81,37,119 संक्रमित कोरोना में से 74,32,829 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 5,82,649 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

हरियाणा में आज 1,650 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं और 1,179 लोगों के ठीक होने की सूचना दी गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में 11,851 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,51,839 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 1,777 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अबतक कोरोना के 1,65,467 मामले आए हैं।

अंडमान और निकोबार ने आज 12 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं, जबकि 22 लोग ठीक हुए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 4,317 है, जिसमें 182 सक्रिय मामले, 59 मौतें और 4,076 ठीक हो गए हैं।

असम में 380 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। वहीं 1094 रोगियों को छुट्टी दी गई। राज्य की कुल मामले 2,06,015 है, जिसमें से 1,94,665 ठीक हो चुके हैं और 926 लोगों की मौत हुई है।

Latest News

World News