Trending News

दुनिया भर में कोरोना मामलों की संख्या 7 करोड़ के पार पहुंची, देश में 98 लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

[Edited By: Rajendra]

Saturday, 12th December , 2020 11:37 am

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में अब कम हो रहा है. पहले जहां एक दिन में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 30 हजार मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी कोरोना वायरस का खतरा देश से कम नहीं हुआ है. अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98 लाख के पार पहुंच गई है.

खुशखबरी यह है कि पिछले 13 दिनों से देश में लगातार 40 हजार से कम कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,006 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 442 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 33,494 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर अब 98 लाख 26 हजार हो गए हैं. वहीं कुल 1 लाख 42 हजार 628 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है. अब देश में कुल एक्टिव केस तीन लाख 60 हजार ही बचे हैं. वहीं कुल 93 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को अब तक मात दी है और ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

ICMR के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 15 करोड़ 26 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों के दौरान 10.65 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. अभी देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. देश के 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अबी एक्टिव केस की संख्या 20,000 से कम है. वहीं 9 राज्यों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं.

भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 95 फीसदी है. वहीं एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम है. अभी देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र राज्य में हैं.

दुनिया भर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 7 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि अब तक 15.9 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

सीएसएसई के अनुसार, 15,834,965 मामलों और 294,874 मौतों के साथ सबसे दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. दुनिया में एक्टिव केस के मामले में भारत का नौवां स्थान है. भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से दूसरा सबसे प्रभावित देश है.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,781,799), रूस (2,574,319), फ्रांस (2,405,210), ब्रिटेन (1,814,395), इटली (1,805,873), स्पेन (1,730,575), अर्जेंटीना (1,489,328), कोलंबिया (1,408,909), जर्मनी (1,298,776), मेक्सिको (1,217,126), पोलैंड (1,115,201) और ईरान (1,092,407) हैं.

वर्तमान में 179,765 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है.

वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (113,019), ब्रिटेन (63,603), इटली (63,387), फ्रांस (57,671), ईरान (51,727), स्पेन (47,624), रूस (45,370), अर्जेंटीना (40,606), कोलंबिया (38,669), पेरू (36,499), दक्षिण अफ्रीका (22,952), पोलैंड (22,174) और जर्मनी (21,296) हैं.

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौत के मामले में ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

Latest News

World News