Trending News

भारत में 94 लाख के पार पहुंचे कोरोना के केस, एक दिन में हुई इतनी ज्‍यादा मौत

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 1st December , 2020 11:30 am

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस वैश्विक महामारी से दुनिया का लगभग हर देश प्रभावित है। तमाम कोशिशों के बावजूद वायरस पर नियंत्रण नहीं हो रहा है और संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं कोरोना से लाखों की संख्या में में मौत हो चुकी है और मृतकों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना मरीजों की कुल तादाद ने मंगलवार को 94,62,000 का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 88,89,585 को पार कर गई है, जो राष्ट्रीय वसूली दर को 93.94 प्रतिशत तक पहुंचा देती है।

कुल कोरोना वायरस के मामले एक दिन में बताए गए 31,118 नए संक्रमणों के साथ 94,62,810 तक पहुंच गए, जबकि पिछले 24 घंटे में 482 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या 1,37,621 हो गई, जो सुबह 8 बजे तक के आंकड़े हैं।

21वें दिन तक सक्रिय कोविड 19 कैसलोएड 5 लाख से नीचे रहा। देश में 4,35,603 सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं, जिसमें कुल केसलोड 4.60 प्रतिशत शामिल है।

इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 88,89,585 हो गई है, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर को 93.94 प्रतिशत तक पहुंचा देती है, जबकि कोविड 19 मामले में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

भारत की कोविड 19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार किया था।

यह 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया।

ICMR के अनुसार, 13.95 करोड़ से अधिक नमूनों का 28 नवंबर तक परीक्षण किया गया है, जिसमें अकेले शनिवार को 12,83,449 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

482 नई मौतों में दिल्ली से 108, महाराष्ट्र से 80, पश्चिम बंगाल से 48, हरियाणा से 27, पंजाब से 27, केरल से 21 और उत्तर प्रदेश से 19 मामले शामिल हैं।

देश में अबतक कुल 1,37,621 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 47,151, कर्नाटक से 11,778, तमिलनाडु से 11,712, दिल्ली से 9,174, पश्चिम बंगाल से 8,424, उत्तर प्रदेश से 7,761, आंध्र प्रदेश से 6,992, पंजाब से 4807, गुजरात से 3,260 और मध्य प्रदेश से 3,260।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6.3 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि अब तक 14.6 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 63,189,103 हैं और 1,466,762 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 13,536,216 मामलों और 267,987 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावति देश बना हुआ है। भारत 9,431,691 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 137,139 हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,335,878), रूस (2,275,936), फ्रांस (2,275,016), स्पेन (2,275,016), ब्रिटेन(1,633,733), इटली (1,601,554), अर्जेंटीना (1,424,533), कोलंबिया (1,316,806), मेक्सिको (1,107,071) और जर्मनी (1,069,763) हैं।

वहीं, कोरोना से मौतों के मामले में वर्तमान में 173,120 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (105,655), ब्रिटेन (58,545), इटली (55,576), फ्रांस (52,819), ईरान (48,246), स्पेन (45,069), रूस (39,491), अर्जेंटीना (38,730), कोलंबिया (36,766), पेरू (35,923) और दक्षिण अफ्रीका (21,535) हैं।

Latest News

World News