Trending News

बस और गैस टैंकर की टक्कर , 7 लोगों की मौत 25 घायल

[Edited By: Aviral Gupta]

Wednesday, 16th December , 2020 12:21 pm

 

संभल ।  उत्तर प्रदेश के संभल जिले मे बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की मौक हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि गैंस टैंकर और रोडवेज बस के बीच मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण है कि मरने वालों का संख्या में और इजाफा हो सकता है। फिलहाल संभल पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कम कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। बता दें कि यह हादसा संभल के धनारी थाना इलाके के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर हुआ, जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस और गैस कंटेनर के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनायी दी। आवाज सुन स्थानिय लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को सुचना दी। तो वहीं, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

 

Latest News

World News