Trending News

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद

[Edited By: Aviral Gupta]

Friday, 11th December , 2020 04:31 pm

 

आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर उस वक्त दोबारा पानी फिर गया जब उभरते खिलाड़ी कैमरून ग्रीन  को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में सिर में चोट आने के कारण वापस लौटना पड़ा। बताया जाता है कि ग्रीन के सिर में हल्की चोट आई है। गौरतलब है कि ग्रीन काफी शानदार फार्म में है इस महीने के मध्य में एडिलेड में खेले जाने वाले मैच में इस मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन के डेब्यू होने की पूरी उम्मीद थी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीन दिवसीय दिन-रात प्रारूप के मैच में ग्रीन, जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कर रहे थे। बुमराह ने ग्रीन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई। गेंद 21 साल के इस खिलाड़ी के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर में लगी। नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज तुरंत ग्रीन के पास गए। ग्रीन ने पहले अभ्यास मैच में शतक जमाया था। आस्ट्रेलिया-ए के मेडिकल टीम ने उनको देखा और फिर वह मैदान के बाहर चले गए। मेडिकल टीम द्वारा जाँच किए जाने के लिए मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ मिनट के लिए जमीन पर बैठ गया।सीए ने कहा कि मेडिकल कर्मचारियों द्वारा ग्रीन की निगरानी की जाएगी, जबकि टीम के डॉक्टर इंग ने कहा कि उन्हें अपना पहला "हल्का कंसीलर" पड़ा है। अभ्यास मैच में यह दूसरी बार है कि आस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी को सिर में गेंद लगी हो। पहले अभ्यास मैच में विल पुकोवस्की को सिर में गेंद लगी थी और इसी कारण वह कनकशन के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

 

Latest News

World News