बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने 30 जुलाई को संसद में राहुल गांधी को घेरते हुए कहा, ''जिसकी जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है.''
राहुल गांधी संसद में अपने भाषणों के दौरान जातिगत जनगणना की बात करते रहे हैं. बजट पर चल रही बहस के दौरान भी राहुल ने संसद में ये मुद्दा उठाया था.
मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने कहा, ''ओबीसी, जनगणना की बात बहुत की जाती है. माननीय सभापति जी जिसकी जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है.''
अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी पर लोकसभा में काफ़ी हंगामा हुआ और विपक्षी खेमे ने तीखी आपत्ति जताई. विपक्ष ने कहा कि अनुराग ठाकुर किसी से जाति कैसे पूछ सकते हैं
हंगामे के बीच राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, ''उन्होंने मुझे अपमानित किया है, मुझे बोलने दीजिए. जितना आप लोग मेरी बेइज़्ज़ती करना चाहते हैं, आप ख़ुशी से करिए. आप रोज़ करिए. मगर एक बात मत भूलिए कि जातीय जनगणना को हम यहाँ पास करके दिखाएंगे. जितना बेइज़्ज़त करना है, करिए.''
Abuse me the way you wish, but my focus is on ensuring that caste based census is implemented in the country.
— Rajeev Reddy (@RajeevReddyINC) July 30, 2024
- RahulGandhi pic.twitter.com/NFpMYMWvob