Trending News

आईसीसी की रैंकिग में सूर्य कुमार यादव पहुंचे दूसरे नंबर पर

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 31st July , 2024 03:42 pm

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है। इस बीच आईसीसी की ओर से टी20 की नई रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। इसमें सूर्यकुमार यादव को फायदा तो हुआ है, लेकिन वे फिर से नंबर वन बनने से चूक गए। भारत के ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है। इस बीच आईसीसी की ओर से टी20 की नई रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। इसमें सूर्यकुमार यादव को फायदा तो हुआ है, लेकिन वे फिर से नंबर वन बनने से चूक गए। भारत के ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है

यशस्वी जायसवाल ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा 

इस बीच भारत के यशस्वी जायसवाल ने कमाल किया है। उनकी रेटिंग अब 757 की हो गई है। वे अब नंबर 4 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। जायसवाल को दो स्थानों का फायदा मिला है। बाबर आजम की रेटिंग 755 की है और वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 5 पर चले गए हैं। मोहम्मद रिजवान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 746 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर खिसक गए हैं। 

रुतुराज गायकवाड भी टॉप 10 में बरकरार 

इसके बाद की रेटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जॉस बटलर 716 की रेटिंग के साथ नंबर 7, भारत के रुतुराज गायकवाड 664 की रेटिंग के साथ नंबर 8 और वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग 656 की रेटिंग के साथ नंबर नौ पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स 655 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हो गए हैं। यानी यहां बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने इस दौरान कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला ही नहीं है। 

 

Latest News

World News