Trending News

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48648 नए मामले

[Edited By: Rajendra]

Friday, 30th October , 2020 11:51 am

सरकार ने सर्दियों में बढ़ते संक्रमण की आशंका में एक नई गाइड लाइन जारी की है। इसमें RTPCR और एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश हैं।

साथ ही, प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 25 लोगों का परीक्षण करना आवश्यक होगा। इसके अलावा, ILI और SAARI के रोगियों की कोविद परीक्षा किसी भी परिस्थिति में करनी होगी। इस तरह से कई निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने राज्य के सभी सीएमओ और जिला मजिस्ट्रेटों को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्हें सर्दी के प्रति सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। दस बिंदुओं के क्रम में, जांच पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है।

सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ला ने कहा कि ठंड के मौसम के कारण सैंपल लेते समय पूरी सावधानी बरती जा सकती है। जिस व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा, उसका आसानी से पता लगाया जा सकेगा, इसके लिए नाम, पता, मोबाइल नंबर सभी चेक से भरे जाएंगे।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले और 563 मौतों मौतों के साथ शुक्रवार को कुल संख्या बढ़कर 80,88,851 हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में भी दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। कुल कोविड-19 मामलों में से, 5,94,386 वर्तमान में सक्रिय हैं। 73,73,375 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,21,090 महामारी से जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि जहां रिकवरी दर 91.15 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा, 'भारत ने अपनी परीक्षण क्षमता को जनवरी के मुकाबले बढ़ाकर 10.65 करोड़ से अधिक कर लिया है। उच्च परीक्षण के कारण पॉजिटिविटी दर लगातार गिर रही है। यह वर्तमान में 7.54 प्रतिशत है।'

महाराष्ट्र 16,66,668 मामलों और 43,710 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

दिल्ली में दैनिक संक्रमण की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि जारी है। गुरुवार को एक स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 5,739 ताजा कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में अब तक का सबसे अधिक मामला है।

27 नई मौतों के साथ कोरोना के अब तक दिल्ली में 3.75 लाख मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी से अब तक 6,423 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में पिछले दो दिनों से रोजाना 5,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जबकि 23 अक्टूबर से दैनिक संख्या 4,000 से ऊपर बनी हुई है।

इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने गुरुवार को एक ही दिन में 11,64,648 सैंपल परीक्षण किए। अब तक कुल 10,77,28,088 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Latest News

World News