[Edited By: Vijay]
Saturday, 4th December , 2021 02:22 pmबॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। इसी क्रम में हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल को एक बार फिर कटरीना के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोग उन्हें छाते से छिपाते भी नजर आए। हालांकि, पैपराजी की आवाज सुनकर विक्की ने पलटकर सभी का अभिवादन करते हुए हाथ जोड़कर धन्यवाद भी दिया। वहीं, वहां मौजूद पैपराजी भी उनको बधाई देते सुनाई दिए।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना कैफ की बेस्ट फ्रैंड और स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया भी उनके घर पहुंचीं थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि विक्की शेन और फाल्गुनी पीकॉक के डिलीवर किए गए वेडिंग आउटफिट ट्राय करने कटरीना के घर पहुंचे थे। कपल की शादी को लेकर सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। इस सिक्स सेंस होटल में शाही शादी के लिए शाही इंतजाम किए जा रहे हैं।
बीते कई दिनों से विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में मेहमानों की संख्या को लेकर असमंजस की स्थिति कायम थी। हालांकि, शुक्रवार को इसे लेकर स्थितियां साफ हो गई। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सवाई माधोपुर के कलेक्टर राजेन्द्र किशन के अनुसार इवेंट कंपनी ने उन्हें 120 मेहमानों की लिस्ट सौंपी है।
शादी में आने वाले मेहमानों की बात करें तो शशांक खेतान जो विक्की की अगली फिल्म गोविंदा मेरा नाम के डायरेक्टर हैं, वह पहले कंफर्म गेस्ट हैं। इसके अलावा करण जौहर, फराह खान, जोया अख्तर ,अर्पिता शर्मा ,अलवीरा अग्निहोत्री,कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर कबीर खान तथा उनकी पत्नी मिनी माथुर, रोहित शेट्टी ,वरुण धवन तथा उनकी पत्नी नताशा दलाल ,अली अब्बास आदि खास फिल्मी हस्तियां शादी में शामिल होंगी।
शादी समारोह चार दिन तक चलेंगे। जानकारी के मुताबिक शादी समारोह की शुरुआत 7 दिसंबर को महिला संगीत के साथ होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को मेहंदी समारोह और 9 दिसंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल हिंदू रीति रिवाज से सात फेर लेंगे। इसके बाद यह कपल 10 दिसंबर को रिसेप्शन भी आयोजित करेगा।
शादी के लिए सुरक्षा की भी खास व्यवस्था की गई है। इसके लिए 5 दिसंबर को जयपुर से 100 बाउंसर पहुंचेंगे। वहीं, वीआईपी गेस्ट्स की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस तैनात रहेगी। कटरीना कैफ और विक्की कौशल 6 दिसंबर को अपने परिवार के साथ बरवाड़ा में बने होटल में पहुंचेंगे। इस शादी के लिए होटल में 4 से 11 दिसंबर के लिए बुकिंग की गई है।