Trending News

जानिए कैसे रेलवे का कर्मचारी बना करोड़पति, पत्नी के कहने पर गए केबीसी

[Edited By: Admin]

Thursday, 17th October , 2019 03:41 pm

16 अक्टूबर को 'कौन बनेगा करोड़पति' के एपिसोड में बिहार मधुबनी के रेलवे कर्मचारी गौतम झा ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। गौतम झा ने सात करोड़ के सवाल पर केबीसी छोड़ दिया, लेकिन वो करोड़पति बनने में सफल रहे। गौतम पहले यूपीएससी की तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के कहने पर केबीसी में आने की ठानी थी।


सात करोड़ के इस सवाल पर बाहर हुए गौतम झा
सवालः डरबन, प्र‌िटोरिया और जोहांसबर्ग में 20वीं सदी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्‍थापित तीनों फुटबॉल क्लब का नाम क्या था?
जवाबः पैसिव रजिस्टर्स

गौतम झा से पूछा गया 1 करोड़ का सवाल
सवालः भारत में बने किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने 'डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी' कविता लिखी थी जो अमेरिकी राष्ट्रगान बना.
जवाबः एचएमएस मिंडेन

kbc gautam jha
एक करोड़ जीतने के बाद गौतम पानी नहीं पी पा रहे थे.

गौतम झा से केबीसी में पूछे गए ये सवाल
सवाल: यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने पास इनमें से कौन सा दस्तावेज रखने की आवश्यकता होगी?
जवाब: पासपोर्ट

सवालः इनमें से किस व्यक्ति को कनाडा की मानद नागरिकता प्रदान की गई है?

जवाबः दलाई लामा

सवाल: भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले इस कथन 'कोस-कोस पर पानी बदले चार कोस पर वाणी' में 'कोस' क्या है?
जवाब: दूरी की इकाई

पत्नी के कहने पर केबीसी में आए गौतम झा, वीडियो में देख‌िए



सवाल: स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के शीर्षक से कौन सा शब्द गायब है- 'अनारकली ऑफ...?
जवाब: आरा

सवालः इनमें से किस ग्रह की सतह ठोस है?
जवाबः शुक्र

सवालः किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना?
जवाबः अटल बिहारी वाजपेयी

सवालः शिवपुराण के अनुसार इनमें से किसने यज्ञ कुंड में कूद कर जान दे देती थी?

जवाबः सती

सवालः रेलवे मंत्रालय द्वारा 2019 में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है..?
जवाबः जयपुर

kbc


सवाल: इनमें से कौन सा त्योहार सूर्य षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है?
जवाब: छठ

सवालः रामायण में इनमें से किस स्थान पर निषाद दह का शासन था जिन्होंने राम, सीता और लक्ष्मण को नौका से गंगा के पार छोड़ा था?
जवाबः श्रृंगावेरापुर





सवाल: इस गाने को सुनकर फिल्म को पहचानिए।
जवाब: बादशाह


सवाल: सिंडिकेट बैंक के लोगो में इनमें से किस जानवर का चित्र अंकित होता है?
जवाब: कुत्ता



सवाल: जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य के किस युग के चार मुख्य स्तंभ माने जाते हैं?
जवाब: छायावाद


केबीसी 11 में गौतम झा अपनी पत्नी के संग आए थे. गौतम झा आईआईटी से पढ़े हुए हैं. वो भारतीय रेलवे में सीनियर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं. फिलहाल वो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कार्यरत हैं. वहां वो अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. असल में केबीसी की फैन गौतम नहीं उनकी पत्नी हैं. उनकी पत्नी ने ही उन्हें बार-बार कह कर केबीसी में भेजा. गौतम की पत्नी को लगता है कि उनके पति की जनरल नॉलेज अच्छी है. अगर वो केबीसी में खेलेंगे तो काफी पैसे जीत सकते हैं.

Latest News

World News