Trending News

'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने इस वजह से छोड़ दी एक्टिंग, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

[Edited By: Admin]

Sunday, 30th June , 2019 08:44 pm
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’  चर्चा में आईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्मों में एक्टिंग से अलविदा कह दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बवाल मच गया हैl जहां कुछ लोग जायरा के पक्ष में बोल रहे हैंl वही कुछ लोग इसके विपक्ष में बोल रहे हैंl जायरा वसीम ने हाल ही में फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग पूरी की हैंl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की अहम भूमिका हैंl
 
Image result for Zayra waseem
 
जायरा वसीम के इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में कई लोग सोशल मीडिया पर खुलकर बोल रहे हैंl एक व्यक्ति ने लिखा हैं,’एक ओर आपके पास नुसरत जहां हैं और एक ओर आपके पास जायरा वसीम, देखों जो देखना हैंl’
 
वहीं एक महिला ने लिखा है,’ जायरा वसीम के साथ क्या व्यंग्य हुआ हैl फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में जिस लड़की ने जिस विरोध के खिलाफ लड़ाई लड़ीl असल जीवन में वह उसी के कारण अभिनय छोड़ रहीं हैंl’
 
Image result for Zayra waseem
 
वहीं जिम्बाम्बे के मुफ़्ती इस्माल ने जायरा वसीम के इस फैसले का स्वागत किया हैंl उन्होंने लिखा है,’अल्लाह तुम्हें रास्ता दिखाएं, वह तुम्हारी रक्षा करेंl इसके साथ तुम्हें सफल बनाएंl’
जायरा वसीम फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीl वह आमिर खान के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैंl
 

जायरा वसीम के फैसले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया. उमर ने लिखा, "हम कौन होते हैं उससे यह सवाल करने वाले. यह उसकी जिंदगी है, जिसे वह खुश रख सकती है"

Image result for Zayra waseem

जायरा के इस अनाउंसमेंट से जहां कुछ लोगों को दुख हुआ है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे सही करार दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि जायरा वापस अपने धर्म के रास्ते आ गई हैं. वहीं किसी की राय में यह कामचोर और नारीवादियों के चेहरे पर भारी थप्पड़ है.वहीं बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और एक्टर रजा मुराद ने भी अपना रिएक्शन दिया है. सिंगर अभिजीत ने इस अनाउंसमेंट को जायरा का नाटक बताया है.
 
Image result for Zayra waseem
 
जायरा ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इंडस्ट्री की वजह से अपने धर्म से दूर होती जा रही है. लेकिन बीते कुछ समय से वह खुद को समझाने की कोशिश कर रही है कि वह जो कर रही है वह सब सही है. लेकिन अंत में उसे समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्क‍ि सौ बार असफल रही हैं.

Latest News

World News