Trending News

अभिनेत्री कैटरीना कैफ हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

[Edited By: Admin]

Tuesday, 6th April , 2021 06:11 pm

नई दिल्ली-देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड के कई सितारे बीते कुछ दिनों में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टेट्स के जरिए इस बात की जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

कैटरीना कैफ ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरन्टीन में रहूंगी। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह से सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे तुरंत अपना टेस्ट करवा लें। आपके प्रेम और समर्थन के लिए शुक्रिया। सुरक्षित रहें और खुद का ख्याल रखें।'

बता दें कैटरीना कैफ से पहले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Latest News

World News