वरुण धवन कानपुर की गलियों में शूटिंग कर रहे हैं। आनंदबाग जैसे संकरी गलियों में लखनऊ को दिखाते हुए सेट लगाया गया है। सुबह आठ बजे शूट शुरू हुआ, तो आस-पास के लोग वरुण धवन को शूटिंग करते देख अचंभे में पड़ गए। दरअसल, वरुण धवन बवाल शूटिंग करने के लिए कानपुर पहुंचे हैं। पहले ये शूट पूरा लखनऊ में होना था, लेकिन परमिशन न मिलने की वजह से शूटिंग को कानपुर में किया जा रहा है।
7 दिनों तक हो सकती है शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक, कानपुर में करीब सात दिनों तक शूटिंग हो सकती है। शुक्रवार को कानपुर में मेथाडिस्ट स्कूल में शूटिंग होगी। कानपुर में फिल्माई जा रही है, लेकिन पर्दे पर सारा सीन लखनऊ की तरह नजर आएगा। गुरुवार को आनंदबाग एरिया में एक्शन सीन को शूट किया गया। यहां वरुण धवन बाइक पर सवार होकर गलियों से गुजरे। उन्होंने ब्लू कलर की शर्ट में शूट पूरा किया
दोपहर तीन बजे से फिर होगी शूटिंग
कानपुर में ही फिल्म में कई सीन फिल्माए जाने हैं। दोपहर तीन बजे आनंदबाग में ही फिल्म को भीड़ के साथ शूट किया जाएगा। सुबह शूटिंग के बाद उनके ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ लग गई। वरुण ने पास में ही रहने वाली कीर्ती शर्मा को ऑटोग्राफ भी दिया। फिल्म की शूटिंग देख लोग भी काफी खुश नजर आए।