Trending News

Vastu Tips: नकारात्मक शक्तियों का चुटकीभर नमक करेगा खात्मा, ये उपाय करने से उल्टे पांव भागेंगी बुरी नजर

[Edited By: Vijay]

Tuesday, 29th March , 2022 01:25 pm

घर में वास्‍तु दोष नकारात्‍मक ऊर्जा को पैदा करती है। जिसके कारण घर में झगड़े, कलह, बीमारी जैसी समस्या बढ़ती है। नकारात्‍मक ऊर्जा के कारण ही व्‍यक्ति तनाव का शिकार हो जाता है और फिर इसका असर उसके जीवन के हर पहलू पर पड़ता है, इसलिए ऐसे कारणों को जल्‍द से जल्‍द दूर कर लेना चाहिए जो वास्‍तु दोषों का कारण बनते हैं।

आज हम आपको नमक से जुड़े कुछ वास्तु नियम बताएंगे, जिससे नकारात्‍मक ऊर्जा को खत्म किया जा सकता है। पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक डाल ले, तो सकारात्‍मक ऊर्जा को आती है। लेकिन इस दौरान आप भूलकर भी ये गलती न करें-

घर की नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पोछा लगाने के पानी में नमक मिलाना अच्‍छी बात है, लेकिन इस दौरान कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए, वरना नकारात्‍मक ऊर्जा दूर नहीं होती है।

हफ्ते में एक से दो बार नमक मिले पानी से पोछा लगाने से घर से नकारात्‍मक दूर होती है और सकारात्‍मकता का प्रवाह होता है लेकिन ये काम मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा ध्‍यान रखें कि जब भी आप पानी में नमक डालकर पोछा लगाएं तो किसी बाहरी व्‍यक्ति की इस पर नजर न पड़े। यहां तक कि यदि पोछा लगवाने के काम में किसी की मदद लेते हैं तो उसे भी पानी में नमक मिलाने की बात न बताएं, बल्कि खुद ही उसे पानी में नमक मिलाकर दें। वरना इस उपाय का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

जब भी नमक डालकर पोछा लगाएं तो बाद में पानी को घर के अंदर न फेंके, बल्कि नाली में डालें। वरना नकारात्‍मक ऊर्जा घर में ही रह जाएगी।

अगर पानी में नमक डालकर पोछा लगाना संभव न हो पा रहा हो तो कांच के कटोरे में नमक भरकर रख दें और कुछ दिनों में उसे बदलते रहें, ऐसा करने से भी घर के अंदर के वास्‍तु दोष दूर हो जाते हैं।

 

Latest News

World News