Trending News

कानपुर में राष्ट्रपति को किससे खतरा

[Edited By: Arshi]

Wednesday, 1st June , 2022 01:34 pm

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को कानपुर दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौख में कार्यक्रम खत्म करने के बाद कानपुर के कैंट स्थित सर्किट हाउस में रुकेंगे. अब यहां बंदरों से राष्ट्रपति को खतरा लग रहा है. शाम होते ही खाने की तलाश में सर्किट हाउस के आसपास बंदरों की सेना आ जाती है. इनको रोकने के लिए पुलिस और वन विभाग के 62 लोगों को गुलेल के साथ तैनात किया गया है.

पिछली बार राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सूरज ढलते ही खाने की तलाश में सैकड़ों बंदर सर्किट हाउस में आ गए थे. बंदरों को रोकने के लिए सर्किट हाउस में कड़े इंतजाम किए गए हैं. कहीं से भी बंदर अंदर न आ सके, इसके लिए ग्रिल लगाई गई हैं. जर्जर ग्रिल को हटाकर नई ग्रिल भी लगाई जा रही हैं.


आपको बता दें कि सर्किट हाउस में पिछली बार जब राष्ट्रपति आए थे, तब रूम नंबर-6 में ही सभी से मुलाकात की थी. उस दौरान हॉल में काफी भीड़ हो गई थी. इससे सबक लेते हुए सर्किट हाउस में इस बार बाहर एक टेंट में उनसे मिलने वाले अतिथियों को बैठाया जाएगा.

Latest News

World News