आज यानि 27 अक्टूबर को कानपुर नगर के शिव कटरा, लाल बंगला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति 3.0 अभियान के अंतर्गत पोस्टर वितरण कार्यक्रम एवं स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया। महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक शैल शुक्ला द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा सामान्य योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, रानी लक्ष्मी बाई सम्मान कोश योजना,वन स्टॉप सेंटर आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही कार्यक्रम में आई पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनकर समाधान किया गया। जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकना है, और लगातार सरकार इस अपराध को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। परामर्शदाता श्री सुनील कुमार एवं चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक गौरव जी द्वारा बेटियों और महिलाओं को सभी टोल फ्री नंबर, जैसे 1090, 112, 1098, 181, 1097 की जानकारी प्रदान की गई।
जिला समन्वयक शैल शुक्ला द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति 3.0 अभियान माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में। माह अगस्त 2021 से लेकर माह दिसंबर 2021 तक चलाया जाना है। और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को सशक्त बनाना है। जिससे कि समाज के उन्हें अपनी एक अलग पहचान मिल सके। कार्यक्रम में उषा तिवारी जी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मास्क वितरण करने के साथ साथ कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। स्कूल की अधिपिकाओ समेत महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।