Trending News

देश के दूसरे सीरो सर्वेक्षण में आयी चौंकानें वाली रिपोर्ट

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 26th November , 2020 01:20 pm

देश में कोरोना की दूसरी लहर कई राज्यों में चरम पर है। खास कर राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। इस बीच देश में दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है।

इस सर्वे के अनुसार, 10 साल से ऊपर के 6.6 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे, जबकि 7.1 प्रतिशत वयस्कों में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने वाली एंटीबॉडीज भी मिली हैं।

इस सर्वे की माने तो 10 साल से ऊपर का हर 15 में से 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 7.43 करोड़ लोग अगस्त तक कोरोना से संक्रमित हो चुके होंगे।

इस सर्वे के अनुसार, जब देश में 26-32 कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे थे, तब टेस्ट के जरिए केवल एक व्यक्ति को ही डिडक्ट कर पा रहे थे। इससे पहले यह संख्या और ज्यादा थी लेकिन टेस्टिंग बढ़ने से यह कम हो गई थी। कोरोना के मामले वयस्कों में मई और अगस्त के बीच में 10 गुना बढ़ गए थे।

इस दूसरे सीरो सर्वे को अगस्त और सितंबर 2020 में किया गया था। यह सर्वे उन्हीं राज्यों में किया गया था जहां यह पहले यानी 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांव और वार्ड में किया गया था। इसका सैंपल साइज 29,082 था।

वहीँ, इस सर्वे में अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 20-24 नवंबर के बीच हुए सर्वे के अनुसार, कुल 13,516 लोग कोरोना लक्षण वाले यानी सिम्प्टोमैटिक पाए गए थे। जब इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को खोजा गया तो 8,413 लोग पहचान में आए। इनमें भी अभी तक 11,790 लक्षण वाले और 6,546 इनके संपर्क में आए लोगों का टेस्ट हुआ है। जिनमें से टोटल 1,178 लोग कोरोना संक्रमित मिले है यानी इससे यह समझा जा सकता है कि दिल्ली में 6.42 प्रतिशत अभी तक का पॉजिटिविटी रेट है।

बता दें, दिल्ली में सर्वे के लिए 11 जिलों में 8,968 टीम लगाई गई थीं और हर टीम में 3 लोग थे। इस सर्वे में दिल्ली के 4,456 कंटेनमेंट जोन, घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों, बाजारों और ऐसे इलाकों में किया गया था जहां कोरोना संक्रमण फैलने का डर था। इसमें 57.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया था।

Latest News

World News