[Edited By: Vijay]
Wednesday, 16th March , 2022 11:52 amउत्तर प्रदेश में आज से 12 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के 84.40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने की शुरुआत हो गई है। इसके तहत आज पहले दिन यूपी में 300 टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया।
12-14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर लखनऊ में.. https://t.co/F6JQzxRYdN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 16, 2022
कोविड टीकाकरण बूथ के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ी है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। फोर टी का जो फार्मूला हमने लागू किया था उसमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है।
प्रदेश में अब तक 29 करोड़ 54 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। केन्द्र सरकार ने 15 से 17 आयु वर्ग के यूथ के लिए जो वैक्सीन प्रक्रिया शुरु की उसमें प्रदेश ने 97 प्रतिशत सफलता हासिल की है। अब तक 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यूथ वैक्सीन की फर्स्ट डोज ले चुका है। 65 लाख 50 हजार से अधिक सेकेंड डोज लगाई जा चुकी हैं।
आज से शुरु हुए टीकाकरण अभियान में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए 300 केन्द्रों पर यह वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। भारत सरकार के सहयोग से हमने इस महामारी पर नियंत्रण प्राप्त किया है। विशेषज्ञों के अनुसार चौथी लहर आने की भी संभावना है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करना बहुत जरूरी है।
प्रिय प्रदेशवासियों,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आगामी 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण व 60+ आयु के सभी लोगों हेतु कोविड प्रिकॉशन डोज की सुविधा प्रारंभ होने जा रही है।
'कोरोना मुक्त भारत' हेतु 'टीका जीत का' अवश्य लगवाएं!
सीएम योगी ने ट्वीट कर की थी टीका लगवाने की अपील : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका तथा 60+ आयु के सभी नागरिकों को टीके की प्रीकाशन डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने का विशेष कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। सभी पात्रजन 'टीका जीत का' अवश्य लगवाएं।
बता दें कि 12 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा। बच्चों को टीके की दो डोज लगाई जाएंगी। करीब 86 लाख टीके की पहली खेप प्रदेश को मिल चुकी है और मंगलवार को इसे सभी जिलों में पहुंचा दिया गया था। अभी तक करीब 30 लाख बीमार बुजुर्गों को टीके की सतर्कता (प्रीकाशन) डोज लगाई जा रही थी।
अब सभी 1.87 करोड़ बुजुर्गों को सतर्कता डोज लगाई जाएगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि 12 वर्ष की आयु सीमा पूरा करने वाले बच्चों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
ऐसे बच्चे जिनका जन्म एक जनवरी, 2008 से 15 मार्च, 2010 के मध्य हुआ हो, वह टीका लगवाने के पात्र होंगे। बच्चों को बायोलाजिकल-ई कंपनी की कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी। इसमें भी टीके की एक डोज से दूसरी डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा।