समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल है ..उन्होने अपने ट्वीट में कहा कि है कि
उप्र में चिकित्सा की झूठी उपलब्धि के झूठे विज्ञापनों में जितना खर्च किया जाता है, उसका थोड़ा-सा हिस्सा भी अगर सपा के समय सुधरी चिकित्सा सेवाओं पर लगातार खर्च किया जाता रहा होता तो आज भाजपा के राज में स्ट्रेचर व एम्बुलेन्स के अभाव में लोगों की जो जान जा रही है वो बचाई जा सकती थी। pic.twitter.com/De892bcDUb
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2022
उप्र में चिकित्सा की झूठी उपलब्धि के झूठे विज्ञापनों में जितना खर्च किया जाता है, उसका थोड़ा-सा हिस्सा भी अगर सपा के समय सुधरी चिकित्सा सेवाओं पर लगातार खर्च किया जाता रहा होता तो आज भाजपा के राज में स्ट्रेचर व एम्बुलेन्स के अभाव में लोगों की जो जान जा रही है वो बचाई जा सकती थी।
अखिलेश यादव ने एक समाचार पत्र की कटिंग के साथ ट्वीट किया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि तीमारदार अपने मरीजो को बिना स्ट्रेचर के किस तरह से अस्पताल ले जा रहे है ...जिसमे एक व्यक्ति अपने बूढ़े बाप को लेकर कंधों पर उठाये ले जा रहा है पर्चा बनवाने के लिये और वही दूसरी तरफ एक बुजुर्ग आदमी ठेला गाड़ी में अपनी बीमार पत्नी को खींच कर ले जा रहा है..
स्वास्थ्य सेवाये बिल्कुल ठीक है ये सच इन सब तस्वीरो से बयां हो जाता है..सरकार के दावें सामने आ जाते है..