वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सघन निगरानी का बड़ा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। देश के अन्य राज्यों विशेषकर केरल व कर्नाटक में जहां संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के 75 में से 18 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 27 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 329 रह गई है।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि अब तक 7,10,73,105 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 25, 2021
24 घंटे में 1,87,218 कोविड सैंपल की जांच की गई और 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
इसी अवधि में 28 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
अब तक 16.86 लाख लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। pic.twitter.com/Ti2vO9kPjh
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दो लाख 32 हजार 28 कोविड सैंपल की जांच की गई, जिनमें 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 61 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 14 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।अब तक सात करोड़ 15 लाख 21 हजार 631 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। 16 लाख 86 हजार 83 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।
कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक, प्रदेश के 18 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, बागपत, बांदा, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ 68 लाख 47 हजार के पार हो चुका है। विगत दिवस सात लाख 41 हजार 523 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया। अब तक पांच करोड़ 62 लाख से ज्यादा नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।