Trending News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय मे हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ

[Edited By: Vijay]

Saturday, 27th February , 2021 05:17 pm

प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति के दिनांक 27 फरवरी से 8 मार्च 2021 तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की एनसीसी विंग तथा एन एस एस यूनिट वन एवं यूनिट 2 द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन कर मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केएन मिश्रा समन्वयक एनएसएस छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने छात्राओं को लैंगिक समानता तथा घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा एवं अन्य महिला सुरक्षा से संबंधित अधिकारों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास एवं सशक्त होना आज महिलाओं के लिए सर्वाधिक जरूरी है।

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधांशु राय ने कहा कि आज छात्राएं पूर्ण रूप से सशक्त है उन्हें इस बात को सिर्फ मानना है l उन्होंने कहा मानसिक शक्ति ही सर्वोपरि है उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के विशेष शिविर के छात्र छात्राओं की भी कार्यक्रम में भागीदारी कराई। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की वार्डन डॉक्टर वारसी सिंह ने छात्राओं की काउंसलिंग की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्पणा कटियार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रश्मि गोरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर एन सी सी एवं एनएसएस के विशेष शिविर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Latest News

World News