Trending News

अगले महीने की शुरुआत में भारतीयों को लगेगा कोरोना टीका - AIIMS डायरेक्टर

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 3rd December , 2020 02:53 pm

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. अमीर से लेकर गरीब देश तक इसकी चपेट में हैं. इस बीच अच्छी बात यह है कि कोरोना के खिलाफ कई देशों ने वैक्सीन बना लेने का दावा किया है. अलग-अलग वैक्सीन अपने अंतिम ट्रायल में हैं और कुछ महीने के बाद लोगों को टीका मिलना शुरू हो जाएगा. भारत के लोगों को भी जल्द हो कोरोना वैक्सीन की सौगात मिलने वाली है. दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर ने आज फिर इसी तरफ इशारा किया है.

दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में सभी टीकों का ट्रायल अंतिम चरण में हैं और आने वाले साल की शुरुआत में ही रेग्युलेटरी अप्रूवल मिल जाना चाहिए, ताकि भारत में जल्द ही वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा सके.

डॉ. गुलेरिया ने कहा, “भारत के पास जो भी टीके हैं, उन सभी का अंतिम चरण का ट्रायल चल रहा है. हमें उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या साल के जनवरी महीने की शुरुआत में हमें एमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए भारतीय नियामक अधिकारियों से अप्रूवल मिल जाएगा, ताकि लोगों को वैक्सीन देना शुरू किया जा सके.”

उन्होंने आगे कहा कि ‘सभी ट्रायल्स में अच्छे और संतोषजनक डेटा मिल रहे हैं. किसी भी वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है. सभी टीके लोगों के लिए सुरक्षित हैं और सभी ने अपने ट्रायल्स में अच्छे नतीजे दिए हैं. अब तक 70 से 80 हजार स्वयंसेवकों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है, लेकिन किसी पर भी कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं देखा गया.’

मालूम हो कि इसे पहले डॉक्टर गुलेरिया ने यह भी कहा था कि देश के 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन दिए जाने की जरूरत नहीं है, केवल 50 से 60 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन दिए जाने के बाद कोरोना संक्रमण आगे नहीं फैलेगा. उन्होंने कहा था कि वैक्सीन लगने के बाद इतनी इम्युनिटी मिल जाएगी कि टोटल प्रोटेक्शन मिल सके.

Latest News

World News